रेल नगरी गोमो के पुरानी बाज़ार गांधी चौक स्थित सड़क पर कूड़े कचड़ों का अंबार

 

गोमो: रेल नगरी गोमो पुराना बाजार गांधी चौक सड़क पर फिर से कचरो का अंबार लग चुका है। जिसके वजह से राहगीरों को चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पैदल तो दूर की बात है बाइक से भी जाने में फिसलन का भय बन चुका है एवं आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कचडों के दुर्गंध से भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी कोई सुध नही लिया जा रहा है। इस मामले पर द चैम्बर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष धीरज कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया गया कि पहले संस्था के द्वारा इस पर ध्यान देते हुए सफाई करवाई जाती थी लेकिन जब बाजार का कचड़ा को डंप करने हेतु जंगल या बेकार पड़ी जमीन पर ले जाया जाता था तो स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा वहां उपस्थित होकर आसपास के ग्रामीणों को लेकर विरोध करवा कर हंगामा करने लगे थे जिस वजह से संस्था के द्वारा जो सफाई का कार्य किया जाता था वह बंद कर दिया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा भी कुछ दिन तक सफाई करवाकर बंद कर दिया गया। अब स्थिति ये है कि गंदगी के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब एक ही सोच से ये स्थान साफ रह सकता है जब यहां के रहनेवाले अपने घरों का कचड़ा खुद से यहां न फेंककर बल्कि अपनी जिम्मेदारी को सफाई के प्रति दिखाते हुए कहीं भी जाकर जंगलों में फेंके तभी यह संभव है।

Related posts