जमशेदपुर : नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में शुक्रवार आयोजित 68 वें रेलवे सप्ताह केंद्रीय समारोह में दक्षिण पूर्व रेलवे के दस रेल कर्मियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2023 से नवाजा गया। वहीं सम्मानित होने वालों में चक्रधरपुर रेल मंडल के तीन पदाधिकारी डिविजनल ऑपरेशंस मैनेजर अरविंद प्रदीप एस, आरपीएफ टाटानगर पोस्ट में तैनात सब इंसपेक्टर अनूप लाल रजक और राउरकेला के लोको पायलट नरहरि दास भी शामिल है। वहीं दक्षिण रेलवे के दस रेलकर्मियों को यह पुरस्कार दिया गया है। इस दौरान रेलकर्मियों को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सम्मानित किया। साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि और पुरस्कार के लिए बधाई दी। बताया जा रहा है कि चक्रधरपुर डिवीजन में कार्यरत डिविजनल ऑपरेशंस मैनेजर रविंद प्रदीप एस ने कार्यकाल के दौरान एक वित्तीय वर्ष में बोकारो स्टील प्लांट से सर्वश्रेष्ठ आरआर डिस्पैच हासिल किया था। वहीं सब इंसपेक्टर अनूप लाल रजक ने 23 मार्च 2022 को टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर चलती ट्रेन से गिरे एक यात्री की जान बचाई थी। वहीं 21 जुलाई 2022 को एक व्यक्ति ट्रेन के सामने ट्रैक पर लेटकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसे वहां से जबरन खींच कर हटा लिया था। जिससे उसकी जान बच गई। जबकि चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला के लोको पायलट नरहरि दास ने 23 अक्टूबर 2022 को एक एक्सप्रेस ट्रेन में आपातकालीन ब्रेक लगाकर बड़ी संभावित दुर्घटना को टाल दिया था। जिससे यात्रियों की जान बच गई थी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...