बेमौसम बारिश से लाखों रुपए के बनाए गए कच्ची इंटो का नुकसान

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड तथा आसपास के क्षेत्र में बेमौसम बारिश के कारण जहां एक ओर कुछ फसलों का नुकसान हुआ है ,वही ईट भट्ठों का भारी नुकसान हुआ है. इस कारण आईटी व्यवसाईयों का 10 करोड़ से अधिक ईंटे खराब हो गई है. पैसे कमाने का व्यापारियों का अरमान टूट गया. बड़कागांव प्रखंड में विभिन्न गांवो में दर्जनों ईट भट्ठे हैं.चिमनी भट्टा एवं बांग्ला भट्ठा के लिए लाखों रुपए से बनाए गये कच्ची ईंटे को चिमनी भट्टा एवं बांग्ला भट्ठा में डालने के लिए जमीन में बिछाया गया था. लेकिन 3 दिन की बारिश ने मिट्टी में तब्दील कर दिया. ईंट व्यवसाइयो ने बताया कि दिसंबर माह में भी तीन-चार दिनों की बारिश ने लाखो रुपए के लागत से बनाए गए ईंटे को खराब कर दिया था. जिससे करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था. गांव में विभिन्न तरह के सरकारी व गैर सरकारी भवन, पुल, पुलिया निर्माण इट सोलिंग, सड़कों, नालियों को बनाने के लिए इंटो का उपयोग किया जाता है.

Related posts