झमाझम बारिश से शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न, लोग परेशान

 

मेदिनीनगर: शहर में बुधवार की सुबह हुई तेज बारिश से नगर निगम क्षेत्र की स्थिति बदहाल हो गई है। सड़क पर जल जमाव हो गया। इससे शहर व मोहल्लों के सड़कों की स्थिति नारकीय बन गई है। गली-मोहल्लों की नाली-नाले गंदगी से भरी होने के कारण सड़कों पर नाली का पानी बहता रहा है। कचहरी परिसर, बस डिपो रोड, बस डिपो, थाना रोड आदि शहर के मुख्य क्षेत्रों में सड़क पर पानी जमा है। पहाड़ मोहल्ला के वार्ड 26 में राहत नगर में जल जमाव से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई। बारिश थमने के एक घंटा बाद तक लोग घरों से नहीं निकले।शहर के कुंड मुहल्ला, भट्ठी मोहल्ला आदि क्षेत्र के मार्गों पर नाली का पानी सड़कों बह रहा है। बारिश के बाद सड़क पर जल-जमाव है। नाली का पानी भी सड़क पर बहने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश है। शहर के सरकारी बस डिपो परिसर और कचहरी रोड की स्थिति बद से बदतर है। जल निकासी नहीं होने के कारण यहां हमेशा जल-जमाव होता है। नतीजा स्थानीय दुकानदार और ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विडंबना है कि नगर निगम कार्यालय व समाहरणालय के निकट सड़क पर जलजमाव रहा।वही शहर के गोसिया, मदरसा, झोपड़पट्टी, राहत नगर, नूरी मस्जिद रोड, कुंड मोहल्ला, पहाड़ी मोहल्ला के इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि, आधा दर्जन घरों में बरसात का पानी में घुस गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसी तरह लोग अपने घरों का पानी निकाल रहे हैं।

Related posts