राम जन्म भूमि को लेकर तोपचांची एवं हरिहरपुर थाना में शांति समिति की हुई बैठक

गोमो: 22 जनवरी 2024 को राम जन्म भूमि की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तोपचांची थाना परिसर में सभी पंचायतों के प्रतिनिधि एवं दोनो समुदायों के गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान सीओ डॉ संजय सिंह ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि इस दिन सभी गंगा जमुनी तहजीब के साथ आपसी प्रेम सौहार्द के साथ मनाए। साथ ही उन्होंने लोगों से कहा की जहां भी जिस तरह का कार्यक्रम का आयोजन हो उसकी लिखित जानकारी समय सहित सूचित करें। साथ ही उन्होंने आगे कहा की डीजे पर प्रतिबंध है पारंपरिक ढोल बजा, चोंगा का उपयोग कर सकते हैं। शांति और सौहार्द बनाए रखने में सभी नागरिक सहयोग करे।

थाना प्रभारी ने सभी को विवादित नारा नही लगाने और एक दूसरे की धार्मिक भावना का आहत नही करने की बात कही।

प्रमुख आनंद महतो ने लोगो से आग्रह करते हुए कहा की राम जनम भूमि की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर पूरा भारत एलर्ट है। सोशल मीडिया के मैसेज को बिना सोचे समझे फॉरवर्ड नहीं करे प्रशासन को सूचित करें। अगर प्रोसेसन निकले तो प्रशासन को सूचित करें।

साथ ही सभिवाधिकारियों से 22 जनवरी को सभी आपस में मिलकर जुलकर सद्भावना कायम रखे।

 

कहां क्या कार्यकर्म होना है :– श्रीरामपुर में झंडा जुलूस, खेसमी में जुलूस, कंडेडीह मंदिर में भजन कीर्तन , रामकथा का आयोजन खेस्मी नया बाजार दुर्गामंडप, कंडे डीह मंदिर में भजन कीर्तन , मदईडीह में लाइव टेलीकास्ट, तोपचांची से जुलूस निकालकर चित्तरपुर में जुलूस मिलन , ।

 

बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख आनंद महतो, उप प्रमुख हेमलाल महतो, सीओ डॉ संजय सिंह, बीडीओ फणीश्वर रजवार, थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, पूर्व उप प्रमुख अतहर नवाज खान, हरिहरपुर थाना में प्रभारी विनोद कुमार, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद,

मुखिया प्रसिद्ध सिंह, सीताराम महतो, द्वारिका महतो, गोपाल पांडे, मो अलीम अंसारी, मो एकरामुल, पांस जगदीश महतो, बिंदेश्वरी प्रसाद महतो, धीरज कुमार ( अध्यक्ष ) मैजु उर्फ मुखिया, छोटू रहमान, अमर बरनवाल, कुद्दुस अंसारी, सुरेश अग्रवाल, बिनोद वर्णवाल, मुकेश गोप, मो. शहाबुद्दीन, मो. एनामुल, मो. अजमत, विवेक पासवान, प्रभास मंडल, मो जमील सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts