संजय सागर
बड़कागाँव: बड़कागांव प्रखंड के सभी देवालयों में विशेष अनुष्ठान कर राम लाल के आने की खुशी में महायज्ञ का अनुष्ठान, हरि कीर्तन, शोभायात्रा,जुलूस निकालकर पूरी प्रखंड में राम भक्तों का जैन सैलाब उमडी सभी मंदिरों में रंग-बिरंगे के सजावट की गई. प्रखण्ड मुख्यालय सहित कोयलांचल इलाके में जय श्री राम के नारा से गूंज उठा .डीजे के धुन में थिरकते नजर आये राम भक्त लड़कियां बुलेट में बजरंगबली के झंडा बांधकर जोरदार तरीके से उपस्थिति दर्ज कराई.
पूरा इलाका भगवा रंग में पटा रहा है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पवित्र जन्म भूमि अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बड़कागाँव में महिलाओं द्वारा बुलेट में भगवा झंडा लहराते हुए विशाल शोभा यात्रा निकाला गया. जगह – जगह पर रामभक्तों के द्वारा स्टॉल व पंडाल लगाकर खीर वितरण किया गया जा रहा था. साथ ही भगवान राम का हवन पूजन किया गया. देर शाम विभिन्न क्षेत्रों में रामभक्त डीजे व ताशा पार्टी के धुन में खूब थिरके, बूढे व बच्चों महिला व बुजुर्गो ने जय श्री राम का लगाते हुए जय जय जय …… श्री राम के धुन में खूब थिरके, बड़कागांव राम जानकी मंदिर,गुरु चट्टी धर्मशाला मंदिर के पास विशेष यज्ञ हवन किया गया. इसके अलावे बड़कागांव सूर्य मंदिर, चैती दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, राधे श्याम मंदिर, चंदनपुर हनुमान मंदिर, हरली, महुगाई खुर्द, सोनपुरा मंदिर, कांड तरी शिव मंदिर, पंकरी बरवा डीह राम मंदिर, शिव मंदिर, सिंदवारी शिव मंदिर आदि मंदिर में पूजा अर्चना की गई. हर घरों में लोग दिया जलाकर दीपावली पर्व मनाया. वही कार्यक्रम को शांतिपूर्ण सफल बनाने को लेकर सीओ बालेश्वर राम, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की मणिलाल सिंह सहित पुलिस जवान द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्ती करते नजर आये.