जमशेदपुर : अयोध्या राम मंदिर विध्वंस को देखने के साथ साथ कार सेवक के रूप में कार्य करने वाले लौहनगरी के कद्दावर नेता शशि मिश्रा को बजरंग सेवा संस्थान ने सम्मानित किया। वहीं सोमवार संस्था के पदाधिकारियों ने पूरे गर्मजोशी के साथ आवास पहुंचकर उन्हें अंग वस्त्र भी प्रदान किया। इस दौरान जय श्रीराम का उद्घोष भी लगाए गए। वहीं दिसंबर 1992 के समय को याद करते हुए शशि मिश्रा ने अपने विचारों से संस्थान के प्रतिनिधियों को प्रभावित किया। वे आज भाजपा से जुड़े हुए हैं। मगर उनकी पहचान एक जोशीले वक्ता के रूप में उस समय से है, जब वे शिव सेना और बजरंग दल से जुड़े हुए थे। उन्होंने 42 साल पहले अयोध्या के उस दृश्य का जिक्र करते हुए कहा कि आदमी आंदोलन करता है और वह साकार भी होता है। उस वक्त राम मंदिर के लिए कई जानें भी गई। हमने भी कार सेवा में भाग लिया। जिसका नतीजा है कि पांच सौ सालों बाद आज मंदिर मिल रहा है। आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे। यह हिंदुत्व की बहुत बड़ी जीत है। साथ ही उन्होंने अगामी 22 जनवरी को शहर वासियों से दीपावली मनाने की अपील भी की है।इसके लिए उन्होंने संस्थान के संस्थापक सागर तिवारी और जिलाध्यक्ष धर्मवीर महतो की पूरी टीम का आभार भी जताया। मौके पर प्रदीप सिंह, रामेश्वर चौधरी, राकेश चौरसिया, नीतिश पांडे, सूरज सिंह और आरबी राय भी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...