रत्न प्रकाश सिंह चुने गए उमेडंडा महावीर मंडल के अध्यक्ष
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उमेडंडा में आगामी 17 अप्रैल को 84 मौजा और 104 गांव का लगने वाले ऐतिहासिक भव्य रामनवमी मेला का सफल आयोजन करने हेतु उमेदंडा दुर्गा मंदिर के समीप महावीर मंडल उमेदंडा का बैठक आयोजित किया गया। बैठक में ग्रामीणों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि प्राचीन महादेव मंदिर, हनुमान मंदिर एवं भागवती मंदिर के मुर्ति को बीते दिन उपद्रवी द्वारा खंडित कर दिया गया था। जिसे नवरात्रि में ही विधिवत पूजा अनुष्ठान कर प्राण प्रतिष्ठा करने का निर्णय लिया गया।
वही मेला को सफल आयोजन करने हेतु बैठक में कमेटी का गठन किया गया। बैठक में अध्यक्ष रत्न प्रकाश सिंह को चुना गया उपाध्यक्ष सुदामा नायक , रोहित उरांव, सचिव मोहन जायसवाल, उपसचिव काशी साहू, अरुण यादव, कोषाध्यक्ष देवानंद नायक, विजयमल साहू, उपकोषाध्यक्ष प्रभात रत्न जायसवाल को बनाया गया। वही मेला का संरक्षक मनोज मिश्रा, बिंदेश्वर नायक, कुलदीप साहू, सिद्धेश्वर मिश्रा को बनाया गया।
मेला में आए अतिथियों का स्वागत के लिए प्रमोद मिश्रा, अनिमेष मिश्रा, पवन राम, रामजय नाईक, चीकू साहू, बिट्टू गुप्ता, प्रभात साहू और संजू साहू को जिम्मेवारी दिया गया।
वही मेला की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी चंद्रदीप साहू, इंद्रदेव सिंह, रमेश जायसवाल, विकास जायसवाल और सूरज सिंह को दिया गया
सुनील साहू, शिवनंदन मुंडा, प्रदीप साहू, चंद्रभूषण नायक, विकास साहू, अनंत नायक और आनंद जायसवाल को महामंत्री बनाया गया।
पेयजल की जिम्मेदारी बालेश्वर सोनी, श्याम सुंदर नायक, राजकिशोर नायक और शंकर नायक को दिया गया बैठक में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।