संवाददाता पंकज सिंह
बुडमू: बुडमू प्रखंड के उमेडंडा प्राचीन महादेव मंदिर बजरंगबली मंदिर और भगवती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करने को लेकर बैठक दारा सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया बैठक में आगामी 14 अप्रैल को कलश यात्रा तथा 15 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा और 17 अप्रैल को ऐतिहासिक रामनवमी मेला लगाने को लेकर 84 मौजा के अखाड़ा धारी और 104 गांव के ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधि समाजसेवी मौजूद हुए बैठक में तीनों दिन के कार्यक्रम का सफल आयोजन करने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया 14 अप्रैल को कलश यात्रा बेदी पूजन भंडारा के साथ रात्रि में प्रवचन कार्यक्रम तथा 15 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा भंडारा के साथ रात्रि में भक्ति जागरण करने का निर्णय हुआ वही 17 अप्रैल को ऐतिहासिक रामनवमी मेला का सफल आयोजन को लेकर भी लोगों ने अपने-अपने गंतव्य दिए मौके पर 84 मौजा के प्रतिनिधि, पूर्वी जिला परिषद सदस्य मनोज बाजपेई पश्चिमी जिला परिषद रामजीत गांझू प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा उप प्रमुख हरदेव साहू पूर्व प्रमुख रामेश्वर मुंडा पूर्व उप प्रमुख जगजीवन महतो रतन प्रकाश सिंह मोहन जायसवाल अरुण यादव चंद्रदीप साहू मनोज मिश्रा शिवनंदन मुंडा के साथ महावीर मंडल उमेदंडा के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे