नकली सोने का कंगन गिराकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन गिरफ्तार

रांची, 22 मार्च (हि. स.)। लोअर बाजार थाना पुलिस ने नकली सोने का कंगन गिराकर खादगढ़ा बस स्टैंड में आम लोगों को बेवकूफ बनाकर और कभी पुलिस का भय दिखाकर पैसे के ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सरगना लुकमान खान, जबीउल्लाह खान और आरिफ कमाल शामिल है। तीनों हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के रहने वाले है। इनके पास से एक लाख 50 हजार 903 रुपये नकद, दो बाइक, तीन मोबाईल, छह पीस सोना जैसा दिखने वाला नकली कंगन, एक हनुमान भगवान का लॉकेट, दो छोटा चाकू, आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि विगत एक माह से खादगढ़ा बस स्टैंड क्षेत्र में एक गिरोह जो नकली सोना का कंगन गिराकर आम लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे की ठगी कर रहा है। सूचना के बाद लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि गिरोह का एक सदस्य भागने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Related posts