कतरास : श्री श्री रानी दादी सती मंदिर के लिए निशान शोभायात्रा भगत सिंह चौक से गुहिबांध होते हुवे पचगढ़ी बाजार पंहुचा.रास्ते में लायंस क्लब ऑफ कतरास के डॉक्टर बी एन चौधरी और महेश अग्रवाल की निगरानी में निशान यात्रा भगत सिंह चौक से शुरू किया गया।
लायंस क्लब ऑफ कतरास के तरफ से एलआईसी ऑफिस के पास ठंडा पानी और शरबत का व्यवस्था सभी के लिए किया गया। जिसमें लायन सदस्यों ने अपनी सेवा देकर अहम भूमिका निभाई। मौके पर मुख्य रूप लायंस क्लब ऑफ कतरास से रितेश दुबे, कृष्ण कन्हैया राय,संजय अग्रवाल, डॉ स्वतंत्र कुमार,सुरेश रजक, डॉ मधुबाला, विभूति सिंह, इत्यादि लायन सदस्यों ने सभी निशान और शोभायात्रा में सम्मिलित लोगों ने पानी और शरबत पिलाया जिसमे कतरास के सामाजिक कार्यकर्ता गण बंटी कुलवाल, सुनंदा,जीत, अनुज प्रजापति,देवराज विश्वकर्मा,अनुराग बजरंगी, अरविंद ठाकुर, ब्रजेश सिंह इत्यादि ने भी पानी और शरबत बांटने में अहम भूमिका निभाई।