बिस्टुपुर राम मंदिर से निकली भव्य रथयात्रा, प्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र का लोगों ने खींचा रथ 

 

जमशेदपुर : बिस्टुपुर राम मंदिर से रविवार को भव्य रथयात्रा निकाली गई। जिसमें प्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के रथ को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। साथ ही सुंदर सुंदर झांकियां भी निकाली गई थी। वहीं सुबह से ही रथयात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति भाव का माहौल था। इस दौरान मुख्य सड़क पर जगह जगह पर समाजसेवी संस्थाओं द्वारा स्टॉल भी लगाए गए थे। राम मंदिर में पूजा-अर्चना संपन्न होने के बाद संध्या रथयात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल हुए। इस दौरान पुरुषों ने प्रभु जगन्नाथ और भाई बलभद्र के रथ को खींचा। जबकि महिलाओं ने बहन सुभद्रा के रथ को पूरे भक्ति भाव से खींचा। रथयात्रा के दौरान पूरा वातावरण जय जगन्नाथ के उद्घोष से गुंजायमान रहा। पूरे रथयात्रा में पुलिस भी मुस्तैद दिखी। रथयात्रा बिस्टुपुर मेन रोड से निकलकर जुस्को गोलचक्कर और कीनन स्टेडियम होते हुए साकची पहुंची। जिसके बाद धुमधाम से इसका समापन हुआ।

Related posts