टंडवा: प्रखंड क्षेत्र के शिवपुर प्राइवेट साइडिंग नेक लाइन से जूडे रैयत और प्रभावितो की एक बैठक मंगलवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता उगदेव गंझू व संचालन मोहन राणा ने किया। बैठक में कबरा और मिसरोल पंचायत के कुछ ग्रामीण भी शामिल थे। बैठक में साइडिंग से जूडे लोगों की हक और अधिकार पर चर्चा हुई। जिसमें रोजगार का मामला छाया रहा ।और कहा कि कंपनी चंद लोगों को ठेका देकर गांव वालों को शोषित कर रहा है । बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा हमलोग कानूनी तौर से प्रशासन को सूचना देकर साइडिंग रोको आंदोलन किया जाएगा। बैठक में उमेश गंझू ने सीसीएल पर उपेक्षा का आरोप लगाया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य देवंती देवी, स्थानीय मिसरोल मुखिया सुबेश राम, केशो साव, राजेंद्र यादव, समीम अंसारी, अबाश अंसारी, सुखदेव गंझू, उमेश कुमार, राजेश कुमार, कामेश्वर गंझू, लोकनाथ गंझू, सरयु यादव, बिनोद गंझू, अभय भुइयां, मोइन अंसारी, कलीम अंसारी पंचायत के ग्रामीण शामिल थे।
आरसीआर शिवपुर साइडिंग से जूडे रैयत और ग्रामीणों की हुई बैठक
