उत्पाद विभाग की छापेमारी में अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

 विभिन्न कम्पनी की अंग्रेजी शराब के नकली ब्रांड बरामद

धनबाद: धनबाद उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. सहायक उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता को मिले गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छोटे अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.

धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर प्रेम नगर में मंगलवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जहां से भारी मात्रा में नकली अवैध शराब बरामद करने के साथ ही 70 लीटर कच्चा स्प्रिट और 60 लीटर तैयार माल बरामद किया है. बताया जाता है कि विभिन्न अंग्रेजी शराब के नकली ब्रांडों के माल यहां पर खाली बोतल में रिफिल किए जाते थे और फिर उसे ब्लैक मार्केट में खपाया जाता था. यहां 8: पीएम, ब्लेंडर, मैकडॉनल्ड और B7 सहित विभिन्न अंग्रेजी ब्रांडों के शराब तैयार किया जा रहे थे. अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों के लगभग 8000 पीस ढक्कन, 1200 पीस खाली बोतल बरामद किया गया. वहीं झारखंड सरकार का फर्जी बार कोड इस्तेमाल किया जा रहा था मौके से करीब 5000 नकली स्टीकर भी बरामद किए गए है. छापेमारी के दौरान घर में एक एक्टिवा स्कूटी भी जप्त की गई है जिसका नंबर JH 10CS 7365 हैं.

जिस जगह पर यह अवैध शराब का धंधा किया जा रहा था उस घर का मालिक टिंकू कुमार महतो है लेकिन जानकारी के मुताबिक बिना एग्रीमेंट के सागर कुमार वर्णवाल को किराए पर दे रखा था यानी मुख्य रूप से मुख्य धंधेबाज सागर वर्णवाल है हालांकि के छापेमारी के दौरान धंधेबाज फरार बताए जा रहे हैं. शराब तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.

उत्पाद विभाग की छापेमारी टीम के नेतृत्व कर SI जितेंद्र कुमार सिंह के अनुसार करीब 1.50 लाख रुपया का नकली शराब बरामद किया गया. वही नकली अंग्रेजी शराब के कारोबार का उद्भेदन किया गया है.

टीम में उत्पाद विभाग के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक अमित कुमार, उपनिरीक्षक श्वेता कुमारी और उत्पाद विभाग के आरक्षी और होमगार्ड जवान शामिल रहे.

Related posts