उत्पाद सिपाही बहाली में दौड़ के लिए अभ्यर्थी दवाई का कर रहे इस्तेमाल। अब इस मामले की होगी जांच

 

मेदिनीनगर: पलामू जिला में चल रहे उत्पाद सिपाही बहाली में क्या अभ्यर्थी दवाई का इस्तेमाल कर रहे हैं? ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है. दरअसल, झारखंड में उत्पाद बहाली सिपाही की प्रक्रिया शुरू हुई. उत्पाद सिपाही दौड़ के लिए राज्य भर में सात केंद्र बनाए गए हैं. पलामू के चियांकि हवाई पर दौड़ का आयोजन हो रहा है. पलामू में दौड़ के दौरान दो मौत की पुष्टि हुई है जबकि रिम्स में हुई एक मौत को वैरिफाई किया जा रहा है. शनिवार की देर शाम तक रिम्स से यह सत्यापित हो जाएगा. शनिवार को दौड़ की प्रक्रिया सुबह के चार बजे से शुरू हुई और 10 बजे से पहले खत्म हो गयी।उत्पाद सिपाही बहाली के पलामू केंद्र के अध्यक्ष सह जैप 04 कमांडेंट मुकेश कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी दवाइयों का सेवन कर रहे हैं. पूरे मामले में पुलिस से जांच और निगरानी करने आग्रह किया गया है. ऐसा देखा जा रहा है कि बेहोश होने वाले अपना नाम पता भूल रहे हैं हो सकता है उन्होंने कोई मेडिकेटेड दवा ली हो. इस मामले में पलामू एसपी को भी पत्र लिखा गया है कि बाहर में कोई दवा तो नहीं बिक रहा है इसको सत्यापित किया जाए. उन्होंने बताया कि शुरुआत के दो दिनों में हालत ठीक थे, मौसम बदलने के बाद हालात बदले थे।जैप 04 कमांडेंट मुकेश कुमार ने बताया कि बहाली के दौरान दौड़ के कारण बेहोश हुए युवकों में अभी तक दो के मौत की पुष्टि हुई है. रिम्स में हुई मौत का सत्यापन किया जा रहा है. शनिवार देर शाम तक ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि यह लगातार अपील की जा रही है कि अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के दवाइयों का सेवन न करें, जीवन अनमोल है. उन्होंने बताया कि बहाली की प्रक्रिया सुबह 4:00 से शुरू हो रही है और 10:00 बजे से पहले खत्म कर दी जाएगी. दौड़ की प्रक्रिया प्रतिदिन इसी रूटिंग से चलेगी।

Related posts