टाटानगर स्टेशन से चोरी हुई बच्ची को पुलिस के दबाव से आरोपी छोड़कर हुआ फरार

गम्हरिया से बरामद, कार का मिला सुराग, जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी

जमशेदपुर : बीते 14 दिसंबर की रात्रि 11:30 से 1 बजे के बीच टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास से मां की गोद में सो रही 8 माह की बच्ची की चोरी हो गई थी। इस दौरान उसे एक कार में अगवा कर ले जाया गया था। जिसने रेल प्रशासन की नींद उड़ा दी थी। बताते चलें कि बीते साल जुलाई माह में भी इसी तरह एक बच्चा गायब हो गया था और जो आज तक बरामद नहीं हो सका है। वहीं मामले को पुलिस ने चुनौती के रूप में लेते हुए रेल थाना टाटानगर में काण्ड दर्ज कर तत्काल जांच भी शुरु कर दी थी। जिसके बाद रेलवे एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) हिमांशु चन्द्र माझी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसमें पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खां समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। उक्त पुलिस टीम अनुसंधान के क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही थी। साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन के लोकेशन के आधार पर उस तक पहुंचने का प्रयास भी कर रही थी। वहीं पुलिस के दवाब के कारण आरोपी ने 8 माह की अपहृत बच्ची को गम्हरिया स्थित किराए के मकान में रहने वाली एक महिला को देकर फरार हो गया। जिसकी सूचना पाकर मंगलवार थाना के सहयोग से गम्हरिया निर्मल पथ निवासी रहने वाली महिला के पास से गठित टीम ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। वहीं बुधवार रेल एसपी ऋषभ झा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि टीम ने बहुत अच्छा कार्य किया है। पुलिस के दबाव के कारण ही बच्ची बरामद हो पाई है। साथ ही आरोपी और कार की पहचान भी हो गई है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि आस-पास में हुए बच्चा चोरी के अन्य मामलों की भी पुलिस जांच कर रही है। जिसमें पूछताछ कर सफलता मिलने की उम्मीद है। टीम में निरीक्षक सह थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खां, एसआई ज्योति लाल रजवार, जीतराम उरांव, महिला एएसआई शकिलां खातून, आरक्षी मन्द्र कुमार, बलराम कुमार, बिद्युत कुमार मिश्रा, जितेन्द्र कुमार, धनपति गोप, विलियम सुंडी, वरुण कुमार शर्मा और जम्बुवति कुमारी शामिल थीं।

Related posts