अभिनंदन पत्र और गुलदस्ता भेंटकर सूरज महतो की हुई हौसला अफजाई, लोग हुए भावविभोर
कतरास: बाघमारा के भावी विधायक प्रत्याशी सह जनशक्ति दल के सुप्रीमो श्री सूरज महतो ने 75 वीं गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराकर राष्ट्र को सलामी दी। झंडोत्तोलन उपरांत श्री महतो ने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित किया। इस अवसर राजनीति के विद्वान सह सामाजिक कार्यकर्ता श्री सरयू प्रसाद ने गुलदस्ता भेंटकर श्री महतो का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर श्री सूरज महतो को श्री प्रसाद ने अभिनंदन पत्र भेंट किया। अभिनंदन पत्र भेंट करते समय एक समय ऐसा आया जब श्री प्रसाद का उद्गार सुन लोग भावविभोर हो गए। उपस्थित लोगों ने श्री प्रसाद के जज़्बात का तालियों की तड़तडाहट से स्वागत किया।