हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने कार्यालय वेश्म में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य रूप से समेकित बिरसा विकास ग्राम-सह-कृषक पाठशाला, केसीसी ऋण माफी योजना, मत्स्य सम्पदा योजना, तालाब निर्माण, पशुधन योजना आदि की समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी विभागों के व्यय की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि भौतिक लक्ष्य के विरुद्ध एवं किए गए कार्य के आलोक में प्राप्त आवंटन का शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चित किया जाए। अपेक्षाकृत कम व्यय करने वाले कार्यालयों को सख्त निर्देश दिया गया और समय रहते शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने को कहा। योजना संबंधी यदि कोई अनुमोदन लंबित है तो शीघ्र संचिका के माध्यम से अनुमोदन प्राप्त करते हुए योजना के क्रियान्वयन में प्रगति लाने को कहा।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन सह गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी एवं भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी उपस्थित थे।