टंडवा: रामनवमी के महापर्व पर धर्मवीर क्लब की ओर से पुलवामा हमला पर देश-भक्ति झांकी की प्रस्तुती पर कलाकारो को ईस्पेक्टर अनिल उरांव ने 1000, भाजपा नेता मिथलेश गुप्ता 500, बिराज रजक 500 समेत कई लोगो ने पुरस्कृत किया। इस झांकी कई प्रस्तुती से सबकी आखे नम हो गयी थी। पहली बार श्रीराम के जगह भारत माता के नारे लगे।
पुलवामा हमला की झांकी पर टंडवा की आखे हुइ नम, इंस्पेक्टर ने दिये 1000 का पुरस्कार
