अमीरों के गोद में खेल रहे हैं भाजपा के स्थानीय विधायक आलोक: रूचिर तिवारी

 

मेदिनीनगर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डाल्टनगंज चैनपुर भंडारिया के भावी विधायक उम्मीदवार रुचिर कुमार तिवारी ने सदर प्रखंड के जोरकट,अनहारी ढोरहा सुआ,चिंयाकी में जनसंपर्क अभियान कर आम लोगों की जन समस्याओं से अवगत हुआ। साथ उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक आलोक चौरसिया के खिलाफ आम जनता में काफी गुस्सा है पिछले 10 वर्षों में आम जनता के हितों में कोई भी कार्य भाजपा के विधायक और उनके नेताओं ने नहीं किया वे चंद अमीरों के गोद में खेल रहे हैं और आज जब चुनाव नजदीक आ रहा है तब भाजपा के नेता सम्मान समारोह और तरह-तरह के नाटक करने में लगे हैं एन एच 75 में गरीबों का घर उजाला जा रहा है उनको उनका उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है परंतु इन सब पर भी स्थानीय विधायक चुप्पी साधे हुए हैं वहीं भाकपा जिला सचिव श्री तिवारी ने पाया कि सदर प्रखंड सहित जिले में किसानों को मिलने वाला फ्री में बीज और खाद अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया और इसमें सदर ब्लॉक सबसे पीछे है पदाधिकारी झूठ-मुठ का फोटो खिंचवाकर बांटने का दम भर रहे हैं लेकिन किसानों के बीच मक्का और अरहर और बादाम का बीज भी अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया। ऐसी स्थिति में किसानो की जन समस्याओं एन एच75 में व्याप्त भ्रष्टाचार घूसखोरी अबुआ आवास में घुसखोरी एवं लूट के खिलाफ किसान मांग दिवस के दिन 1 सितंबर को पलामू के समक्ष हजारों की संख्या में किसान मजदूर प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले 28 जुलाई को भाकपा के द्वारा ग्राम चियांकी में आम सभा किया जाएगा जिसमें किसानों एवं मजदूरों की जन समस्याओं का निदान भी किया जाएगा। जनसंपर्क अभियान में अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो, करीमन पासवान, उपेंद्र सिंह, सूबेदार सिंह, शहीद कई लोग उपस्थित थे।

Related posts