रेस लगाने के दौरान खेत में पलटी बस, एक दर्जन से ज्यादा घायल

जमशेदपुर : चाईबासा टाटा मुख्य सड़क पर कुदादा के पास मंगलवार की सुबह दो बसों के बीच रेसिंग के दौरान एक बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। जिससे बस पर सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस दौरान दुर्घटना की सूचना पाकर संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। घायलों में चाईबासा छोटा जयपुर गांव निवासी एक ही परिवार के पनमई देवगम, 3 वर्षीय शिवम देवगम, 10 वर्षीय देव शंकर देवगम व मदन रूईया, 17 वर्षीय बुधराम देवगम और 15 वर्षीय श्यामली मुंडरी समेत अन्य शामिल हैं।

घटना के बाद सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया। मामले में पनमई देवगम ने बताया कि टाटा आने के लिए सुबह 9 बजे चाईबासा से बस पकड़ी। इस दौरान रास्ते में ओवरटेक को लेकर दो बसों के बीच रेसिंग चल रही थी। जैसे ही वे कुदादा गांव के पास पहुंची। वैसे ही पीछे से आ रही बस निकल गई। मगर उनकी बस अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी। जिसके कारण सभी घायल हो गए। बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। जिसमें से घायलों को इलाज के लिए पुलिस द्वारा अलग-अलग अस्पताल भिजवाया गया। वहीं घायल महिला ने बताया कि उन्हें टाटा से दूसरी बस पकड़ कर दुर्गा पूजा उत्सव मनाने चिरकुंडा जाना था। मगर रास्ते में ही घटना घट गई। फिलहाल सभी को अस्पताल से इलाज के बाद छोड़ दिया गया। साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त भी कर लिया है।

Related posts