कतरास मेन रोड सब्जी पट्टी में सुबह सुबह टोटो एवं माल वाहक गाड़ियों की वजह से प्रतिदिन लगता है जाम 

कतरास: मेन रोड सब्जी पट्टी कतरास में सुबह 5 बजे से 8 बजे तक प्रतिदिन जाम लगने से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. सुबह सुबह सब्जी पट्टी में जाम लगा रहता है. जिसका मुख्य कारण सब्जी विक्रेताओं का है जो सुबह सुबह सब्जी रोड में या रोड से एकदम सटा के लगा देते है. ऊपर से सैकड़ो टोटो सब्जी ढोने के लिए लगे रहते है और माल वाहक गाड़िया भी रोड में लगा के जाम लगाने में अहम भूमिका अदा करते है, बिहारी लाल कपड़ा दुकान के आस पास सब्जी के गोदाम होने के कारण दोनो साइड हर रोज ट्रक लगा रहता है, ट्रक चालक की रंगदारी बोलिए या मूर्खता वे लोग ट्रक साइड में न लगा के रोड में खड़ा कर देते है जिसके कारण जाम लग जाता है. राहगीर कुछ बोलता है तो ट्रक ड्राइवर मारपीट करने में उतारू हो जाता है. समस्या इतनी बढ़ गई है की लोगो को पैदल चलने के लिए भी सोचना पड़ जाता है, स्कूल बसों को तो अक्सर वहा जाम के कारण बहुत देर तक रुकना पड़ता है, अगर इसी तरह की हालत रही तो जल्द किसी दिन वहा कोई बड़ी दुर्घटना घट सक सकती है।

Related posts