कतरास. अधिवक्ता गजेंद्र के आरटीआई के जवाब में ये साफ़ साफ़ लिखा हैं कि निगम द्वारा टोल वसूली का अधिकार गुहीबाँध बस पड़ाव के अंदर दिया गया हैं एवं कतरास राजगंज सड़क पर वसूली का अधिकार नही दिया गया हैं. यह भी स्पष्ट किया गया की गुहीबाँध बस पड़ाव के सामने मुख्य सड़क पर भी पार्किंग नही वसूल सकते है. जिसका प्रमाण के लिए टेंडर की कॉपी भी अधिवक्ता को उपलब्ध करायी गयी हैं, आदेश के आने के बाद कई टोटो चालक आज अधिवक्ता की अगुवाई में आज भगत सिंह चौक के पास जुटे और पत्रकार वार्ता कर इसका सूचना आम जनता को दिया तथा सभी टोटो टेम्पो चालक से अपील की हैं लिखित आदेश के बाद अब यदि कोई गुंडा रोड पर टैक्स माँगे तो 100 नम्बर पर डाइल कर पुलिस को सूचित करे और साथ ही नगर निगम के टोल फ़्री नंबर पर भी कॉल करके शिकायत दर्ज करे और लिखित शिकायत वरीय पुलिस के अधिकारियों को दे, परंतु अब ये गुंडा टैक्स किसी सूरत में ना दे, अधिवक्ता के लगातार प्रयास से निगम लिखित में आदेश इस गुंडा टैक्स को बंद करने का दिया हैं, सभी ने एक स्वर में अधिवक्ता को धन्यवाद दिया हैं जो निशुल्क और निस्वार्थ गरीब टोटो टेम्पो चालक का लड़ाई लड़ रहे हैं, पिछले 43 दिनो में ये मुद्दा बहुत ही ज़्यादा ज्वलंत रहा हैं और आय दिन खबरों में छपने से निगम के अधिकारियों पर दवाब बना हुआ हैं
अब देखना ये हैं की कतरास पुलिस लिखित आदेश के बाद भी क्या इस गुंडा टैक्स को चलने देती है और यदि हाँ तो जल्द इसके विरुद्ध उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा और हर हाल में गुही बाँध में गुंडा टैक्स धरातल पर बंद करेंगे। अधिवक्ता ने सब टोटो वालों को लिखित आदेश की प्रति गुंडा तत्व को दिखाने को कहा जब भी गुंडा तत्व बीच सड़क पर गुंडा टैक्स माँगते हैं, सभी टोटो चालक ने अधिवक्ता को गरीब की लड़ाई लड़ने के लिए दिल से धन्यवाद दिया हैं । मौक़े पर प्रदीप तर्वे, विजय, महेस्वर, रूपलाल, अरविंद, विशाल एवं कई टोटो चालक थे।