जमशेदपुर : पोटका विधायक संजीब सरदार ने बुधवार पोटका प्रखंड में एक सड़क निर्माण कार्य एवं एक सड़क के मरम्मतीकरण कार्य का विधिवत शिलान्यास पुजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया। इस दौरान विधायक द्वारा प्रखंड के जामदा पंचायत के भेलाईडीह चौक से तिरिलगुटु तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से 5.400 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसके बाद पोटका प्रखंड की महत्वपूर्ण सड़क बेगनाडीह से पोटका चौक तक पथ निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत सड़क के आई आरक्यूपी कार्य का शिलान्यास भी किया। 15.950 किलोमीटर के मरम्मतीकरण का कार्य 9.39 करोड़ की लागत से होगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का मुख्य आधार उस क्षेत्र के सड़क का दुरुस्त होना है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सहयोग से पोटका विधानसभा क्षेत्र के तमाम सड़के दुरुस्त हो इसका प्रयास उन्होंने शुरू कर दिया है। जिसके तहत सरकार द्वारा पोटका विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों सड़क के निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। जिसपर जल्द कार्य शुरू होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके अलावा क्षेत्र की मुख्य सड़कें जिनके निर्माण कार्य के पांच वर्ष पूर्ण हो गए है, उन सड़कों के मरम्मती की स्वीकृति भी राज्य सरकार द्वारा सरकारी नियमानुसार दी जा रही है। जिसके तहत हाता से मुसाबनी एवं कुदादा से पोटका तक की सड़क का मरम्मती कार्य पूर्ण हो गया है। वहीं कोवाली बेगनाडीह के सड़क मरम्मती का शिलान्यास आज किया गया और जो जल्द पूरा होगा। मौके पर जिला परिषद सदस्य सविता सरदार, पूर्व पार्षद हीरामणि मुर्मू, ग्राम प्रधान जयगोपाल पंडा, सुनील महतो, बबलू चौधरी, मनोज सरदार, सुधीर सोरेन, भुवनेश्वर सरदार, रजनी षाड़ंगी, नयन महापात्र, मुकेश सीट, हेमंत नायक, सुशील सरदार, मनोरंजन सरदार, गोपीनाथ सरदार, मनोहर सरदार, रुद्रप्रताप सीट, रोहिणी सीट समेत अन्य भी मौजूद थे।