जमशेदपुर : ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही 17 से 23 जनवरी तक इसका आयोजन होगा। वहीं कार्यक्रम का आयोजन साकची थाना अंतर्गत ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय में किया गया। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार, यातायात नियंत्रक शंकर कुमार और जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी के अलावा करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डीएसपी के स्वागत भाषण से हुआ। साथ ही उनके द्वारा प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के लिए शपथ भी दिलाई गई। मौके पर उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व और इसकी आवश्यकता पर प्रकाश भी डाला। उन्होंने सड़क पर चलने के सही तरीकों, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, यातायात संकेतों को समझने और पालन करने की आवश्यकता पर बल भी दिया। वहीं जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाएं और उनके कारण होने वाले जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने तेज गति और शराब पीकर वाहन चलाने के दुष्परिणामों पर चर्चा भी की। सभी स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा से सबंधित किताब का वितरण भी किया गया। साथ ही सभी स्वयंसेवकों को यातायात विभाग साकची थाना द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसी तरह स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए साकची गोलचक्कर पर अगले चार दिनों के लिए तैनात भी किया जाएगा। ताकि वे आस-पास के लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जानकारी दे सके।