जमशेदपुर : टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड ने गुरुवार मानगो गांधी मैदान में एक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करते हुए टाटा स्टील यूआईएसएल ने नागरिकों के बीच महत्वपूर्ण जानकारी प्रसारित कर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया। जिसके तहत इंटरैक्टिव और आकर्षक प्रदर्शन का उद्देश्य सुरक्षित सड़क प्रथाओं के संबंध में महत्वपूर्ण संदेश देना था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी किशोर कौशल उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव और टाटा स्टील यूआईएसएल के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा भी मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक भाग लेकर सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जानने के लिए एकत्र हुए। टाटा स्टील यूआईएसएल एक सुरक्षित और अधिक जिम्मेदार समुदाय के निर्माण की दिशा में अपनी पहल जारी रखने के लिए समर्पित है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...