रोड सेफ्टी क्विज, स्पीच, नुक्कड़ नाटक, स्लोग्न एवम् पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गिरिडीह:- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी,गिरिडीह शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देशानुसार आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ के थीम पर सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस पचम्बा,गिरिडीह एवम् विभिन्न स्कूलों में रोड सेफ्टी क्विज, स्पीच, नुक्कड़ नाटक, स्लोग्न एवम् पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और साथ ही साथ सड़क सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए छात्रोंं को जागरूक किया गया। हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिथन योजना के बारे में भी बच्चों के बीच जागरूकता फैलाई गई। इस दौरान उन्हें बताया गया की सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। सभी लोगों के बीच रोड सेफ्टी हैण्डबुक और रोड सेफ्टी पम्पलेट भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान एमवीआई गिरिडीह एवं सड़क सुरक्षा प्रबंधक मोहम्द वाज़िद हसन ने सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया।

मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर, एमवीआई, गिरिडीह, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन मोहम्मद वाजिद एवं जिला परिवहन कार्यालय कर्मी प्रधान मरांडी के अलावे कई अन्य कर्मचारी एवं पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related posts