Dhanbad : बलियापुर कुशबेरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रविवार को रोटरी क्लब धनबाद द्वारा कुशबेरिया,पउरनआडईह,व दोलुबेड़ा तीन एकल विद्यालयों के डेढ़ सौ बच्चों के बीच पाठन सामाग्री फुड पैकेट व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। क्लब के सदस्यों ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल के लिए प्रेरित किया। क्लब के अध्यक्ष राहुल गोयल ने कहा कि क्लब सुदूर ग्रामीण इलाकों के बच्चों को हौसला अफजाई करने व पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
यह कार्यक्रम निरन्तर चलता है। मौके पर अध्यक्ष राहुल गोयल, पूर्व अध्यक्ष बलराम अग्रवाल, दीपक कानोडिया, विनीत तुलसियान, चेतन तुलस्यान, मनीष तायल, मनीष अग्रवाल, अमित जैन, मनोज अग्रवाल, श्वेता तुलस्यान, प्रतिभा गोयल, डॉक्टर साधन, पूनम कुमारी, स्वाति जैन, कविता अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, अंगद सिंह, शशि भूषण मिश्रा, अमरेंद्र, इंद्र मोहन, ज्ञान मोहन सिंह आदि मौजूद थे।