मास्को: रूस में 74 लोगों को लेकर जा रहा एक रूसी सैन्य विमान यूक्रेन सीमा के निकट बेलगोरोड क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। रूसी समय के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 11 बजे पश्चिमी बेलगोरोड क्षेत्र में हुआ। विमान में 65 यूक्रेनी युद्धबंदी थे।
रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए रूसी समाचार एजेंसियों ने बताया कि विमान में सवार लोगों में से 65 यूक्रेनी सैनिक थे, जिन्हें कैदियों की अदला-बदली से पहले बेलगोरोड ले जाया जा रहा था। यह रूस का मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट आईएल-76 है। इस पर छह चालक दल के सदस्य और तीन “सहकर्मी” थे। फिलहाल दुर्घटना का कारण ज्ञात नहीं है।
क्रेमलिन ने रिपोर्ट की गई दुर्घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, ”यह बिल्कुल नई जानकारी है, हम अब इससे निपटेंगे। मैं अभी कुछ नहीं कह सकता।” बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा, “एक जांच दल और आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के कर्मचारी वर्तमान में घटनास्थल पर काम कर रहे हैं। मैंने अपना कामकाज का शेड्यूल बदला और क्षेत्र में गया। इससे संबंधित विवरण बाद में मिल सकेंगे।”
ग्लैडकोव ने कहा कि “घटना” बेलगोरोड शहर के उत्तर-पूर्व में बेलगोरोड क्षेत्र के कोरोचान्स्की जिले में हुई।