गिरिडीह:- धनवार प्रखंड डीलर्स संघ के अध्यक्ष विद्या प्रसाद सिंह ने झारखण्ड सरकार से डीलरों के लिए उचित एवं सम्मान जनक मानदेय निर्धारित करने का आग्रह किया है।
इस मांग के तहत उन्होंने कहा कि जन वितरकों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक हो गई है। हमें मिलने वाला कमीशन लगभग ग्यारह महीने से लंबित है। गोदाम से अनाज कम मिलता है। फ्री में अनाज बांटकर हम लगातार समाजसेवा कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारे बारे में कुछ भी नहीं सोच रही है। दशहरा जैसा बड़ा पर्व बीत गया लेकिन हम लोगों को कुछ भी नहीं मिला।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश भर के जन वितरक हेमंत सरकार के तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। हमारा कल्याण सिर्फ और सिर्फ हेमंत सोरेन ही कर सकते हैं इसलिए हम सभी राज्य के माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि हमारे लिए भी उचित मानदेय की व्यवस्था की जाए जिससे हम कम से कम अपने बच्चों का भरण पोषण कर सकें।