जमशेदपुर/रांची : सैमसंग ने गुरुवार अपनी नई गैलेक्सी एस-25 सीरीज लॉन्च की। जिसमें गैलेक्सी एस-25 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस-25$ और गैलेक्सी एस-25 शामिल हैं। यह स्मार्टफोन अब तक के सबसे उन्नत और एआई-इंटीग्रेटेड फीचर्स के साथ एक नया मानक स्थापित करते हैं। इस संबंध में सैमसंग मोबाइल एक्सपीरियंस बिजनेस के प्रमुख टीएम रो ने कहा कि गैलेक्सी एस-25 सीरीज एक एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म के साथ पेश की गई है। जो उपयोगकर्ताओं को स्वाभाविक और सहज अनुभव प्रदान करती है। गैलेक्सी एस-25 सीरीज वन यूआई 7 पर आधारित है और जो एआई-संचालित व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करती है। इसमें टेक्स्ट, स्पीच, इमेज और वीडियो की बेहतर समझ के लिए मल्टीमॉडल क्षमताएं भी हैं। स्मार्टफोन में गूगल का सर्किल टू सर्च, कॉल ट्रांसक्रिप्ट, राइटिंग असिस्ट समेत अन्य एआई टूल्स को अपग्रेड किया गया है। वहीं गैलेक्सी एस-25 सीरीज पर्सनल डेटा इंजन और नॉक्स वॉल्ट के साथ पूरी सुरक्षा प्रदान करती है। जिसमें पोस्ट-क्वांटम क्रिप्टोग्राफी भी शामिल है। गैलेक्सी एस-25 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और उन्नत 50 एमपी अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। जो बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियो अनुभव देता है। यह अब तक का सबसे पतला, हल्का और टिकाऊ गैलेक्सी डिवाइस है। जिसमें टाइटेनियम फ्रेम और कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर 2 का उपयोग किया गया है। सैमसंग ने इस सीरीज के साथ 7 साल तक ओएस अपडेट और सुरक्षा अपडेट की गारंटी भी दी है।