अंचल अधिकारी ने किया बालू यार्ड की जांच

 

आरुषि बालू यार्ड के संचालक को कागजात के साथ बुलाया

 

बड़कागांव : हजारीबाग जिला उपायुक्त के निर्देश पर बड़कागांव अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने थाना क्षेत्र के लुकिया में आरुषि डंप यार्ड का जांच किया जांच के दौरान यार्ड में बालू नहीं के बराबर पाया गया जिसके बाद अंचलाधिकारी ने यार्ड संचालक अनिल कुमार को कागजात के साथ अंचल कार्यालय बड़कागांव बुलाया. अंचल अधिकारी के साथ पुलिस बल व हल्का कर्मचारी एवं अमीन मौजूद थे. अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि क्षेत्र के तमाम बालू यार्डों की जांच की जाएगी तथा एक भी अवैध रूप से बालू यार्ड का काम नहीं किया जाएगा.

Related posts