धूमधाम और हर्सोल्लास से मनाया गया सरस्वती पूजा, पारंपरिक रीति-रिवाज एवं प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के आलोक में मनाएं त्योहार – अनुप मिश्रा

मो. ओबैदुल्लाह शम्सी

गिरिडीह:- बसंत पंचमी के अवसर पर जिले भर में धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनाया गया।
पूजा को लेकर विभिन्न संस्थानों एवं क्लबों के द्वारा मां शारदे की पूजा- अर्चना हेतु सुंदर एवं आकर्षक पंडाल बनाए गए थे। पंडालों में विद्या,संगीत और बुद्धि की देवी वीणा पाणि,देवी सरस्वती की सुंदर प्रतिमा को भी आकर्षक रूप से सुसज्जित किया था।

पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिशनपुर के घाटाडीह प्राथमिक विद्यालय में भी वीणा वादिनी की पूजा अर्चना हेतु व्यापक तैयारियां की गई थीं। मौके पर उपस्थित स्थानीय मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अनुप कुमार मिश्रा ने सरस्वती पूजा के इतिहास एवं इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि सदियों से सरस्वती पूजा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पहले महिलाएं गीत गाती थीं। वर्तमान समय में भी यह त्योहार काफ़ी धूमधाम और हर्सोल्लास से मनाया जाता है। कहा कि हमें पारंपरिक रीति-रिवाज एवं प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के आलोक में त्योहार मनाना चाहिए। कम डेसीबल में गाने बजाए जाने चाहिए।
अनावश्यक, फूहड़,भड़काऊ गीतों से परहेज़ किया जाना चाहिए। हमें सदैव यह याद रखना चाहिए कि हमारे आस-पास रहने वाले सभी हमारे भाई-बंधु हैं। हमारे किसी व्यवहार से दूसरों को तकलीफ़ नहीं पहुंचे इसका भरपूर ख्याल रखा जाना चाहिए।
उन्होंने बिशनपुर पंचायत एवं पीरटांड़ प्रखंड वासियों को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दीं।

Related posts