सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वी जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी: एबीवीपी

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वी जयंती के अवसर पर शहर के बैंक कालोनी स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विश्वविद्यालय संयोजक बमभोला उपाध्याय ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल का भारत को एकसूत्र में बांधने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज हमारे देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल का 148वां जन्मदिन है। हम सभी जानते हैं कि जब अंग्रेज यहां से गए तो देश को खंड-खंड करके छोड़ दिया था, लेकिन आजादी मिलने के कुछ दिन बाद 550 से ज्यादा रियासत को एकता के धागे में सरदार पटेल ने पिरोया। सरदार पटेल जी के इरादों की बदौलत ही आज भारत का मानचित्र कश्मीर से कन्याकुमारी तक जीवंत है।इस अवसर पर महाविद्यालय अध्यक्ष आनंद भंडारी, आकाश कुमार, जीत दास, राज,ऋतिक, सुशांत, राजा, सोमनाथ, देवाशीष मौजूद रहे।

Related posts