सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया, वे एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचार धारा थे – मधुकोड़ा

जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक विद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवा समिति झारखंड द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के संस्थापक रामाश्रय प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपायुक्त गणेश कुमार ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा व विशिष्ट अतिथि के रूप में जुगसलाई विधानसभा सह सचेतक विधायक मंगल कालिंदी, दंत चिकित्सक रिचा आंगिक, जिला परिषद सदस्य डॉ पारितोष सिंह, मनीष कुमार वर्मा, टीएमएच के दंत चिकित्सक डॉ रमाशंकर, चाईबासा पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष रामवृक्ष प्रसाद, चक्रधरपुर अध्यक्ष रमेश महतो समेत अन्य उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को आयोजकों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। वहीं स्कूल परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदम कद मूर्ति की स्थापना भी की गई। जिसका अनावरण मुख्य अतिथि मधुकोड़ा ने किया। जिसके बाद उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचार धारा थे। इसी तरह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने सरदार पटेल को नमन करते हुए जनता के हर सुख दुःख में तत्परता के साथ खड़े रहने का वचन देते हुए कहा कि वे गरीब मजदूर का बेटे हैं और पहले आप सभी का भाई बंधु हूं और बाद में विधायक। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। मौके पर पटेल विद्यालय समेत अन्य विद्यालयों में टॉप किए हुए विद्यार्थियों को सम्मान पत्र एवं ट्रॉफी भी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में पटेल सेवा समिति के शत्रुघ्न प्रसाद, शिव बालक प्रसाद, अनिल कुमार, मदन प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, प्रवीण कुमार सिंह, मनोज कुमार, जयकुमार महतो, उमानंद राय, संतोष कुमार, अशोक कुमार, शैलेश कुमार, नवीन चंद्र सिंह, बिंदा प्रसाद और नरेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts