एसडीएम और एएसपी ने जाम को लेकर साकची में चलाया अभियान, ठेले वालों को रास्ते से हटाया, दोबारा न लगाने की दी चेतावनी

जमशेदपुर : आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शहर में होने वाले भीड़ से उत्पन्न होने वाली जाम मद्देनजर बुधवार एसडीएम पीयूष सिन्हा और एएसपी सुमित अग्रवाल ने दल-बल के साथ साकची क्षेत्र का दौरा किया।

 

इस दौरान उन्होंने साकची संजय मार्केट, पत्ता मार्केट, मुख्य गोलचक्कर, बसंत टॉकीज साकची बाजार में जाम की स्थिति को देखा। जिसके बाद उन्होंने बसंत टॉकीज टेंपो स्टैंड के पास सड़क पर मौजूद रेवड़ी पटरी दुकानदारों को हटा दिया। साथ ही दोबारा दुकान न लगाने की चेतावनी भी दी। जबकि साकची बाजार और इसके आस-पास जिला प्रशासन द्वारा अधिकरण मुक्त अभियान भी चलाया गया।

जिसके तहत सड़क जाम कर दुकानदारी करने वाले ठेले वालों को भी हटाया गया। वहीं टेंपो चालकों से सड़क पर इधर-उधर टेंपो ना खड़े करने की अपील भी की। वहीं खड़ा करने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने की बात भी कही। इसके अलावा जिला प्रशासन ने आम लोगों से भी सड़क को मुक्त कर पार्किंग में ही वाहन खड़ा करने की अपील की है। मौके पर जमशेदपुर अक्षेस विभाग के विशेष पदाधिकारी, साकची थाना प्रभारी संजय कुमार और क्यूआरटी भी मौजूद थीं।

Related posts