जमशेदपुर : झारखंड में शहीद बाबा जीवन सिंह जी के कार्यक्रम शहीदी दिहाड़ा में उडीसा के राज्यपाल रघुवर दास बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस संदर्भ में बाबा जीवन सिंह भलाई ट्रस्ट और रंगरेटा महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मंजीत गिल ने संयुक्त रूप से जानकारी दी। वहीं सोमवार रंगरेटा महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने उडीसा के राज्यपाल सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से सिदगोड़ा एग्रिको स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर ट्रांसपोर्ट मैदान 17 व 18 दिसंबर को होने वाले शहीदी दिहाड़ा कार्यक्रम की जानकारी भी दी। इस दौरान राज्यपाल को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहने की मांग भी की गई। जिसके लिए उन्हें आमंत्रण पत्र भी सौंपा गया। वहीं मंजीत गिल ने कहा कि झारखंड में राष्ट्रीय स्तर पर बाबा जीवन सिंह जी का शहादत दिवस को शहीदी दिहाड़ा के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है और जिसमें अन्य राज्यों से भी सिख समाज के लोग शामिल होते हैं। मौके पर जसवंत सिंह गिल, चरणजीत सिंह, वरयाम सिंह बंटी, साहब सिंह साबू, सुखदेव सिंह मिट्ठू, दलजीत सिंह परवाना, संतोष सिंह, जसवंत सिंह, जसपाल सिंह, राधे सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...