जमशेदपुर : जुगसलाई दुखु मार्केट रेलवे लाइन किनारे सत्यनारायण मंदिर रोड स्थित शनिदेव मंदिर में गुरूवार 6 जून को झारखण्ड शनि शांति यज्ञ (हवन) का आयोजन दामोदर शनि बाबा द्वारा किया जायेगा। अमावस्या के शुभ अवसर पर सुबह 8 बजे से नवग्रह पूजा एवं हवन आरम्भ होगा और जो दोपहर 1 बजे तक चलेगा। वहीं दोपहर 11 से 3 बजे तक प्रसाद का वितरण किया जाएगा। जिसके बाद संध्या 5 से 6 बजे तक विशेष नागरिकों द्वारा हवन पूजन का कार्य किया जाएगा। सोमवार इस संबंध में दामोदर शनि बाबा ने मीडिया को बताया कि संध्या 7 बजे से भजन कार्यक्रम भी होगा। जिसमें स्थानीय प्रेम अग्रवाल एंड टीम के कलाकार अपनी भजनों की प्रस्तुति देगें। पूजा के सभी कार्यक्रम पंडित अशोक शर्मा और ज्ञानी शर्मा के नेतृत्व में 11 पंडितों द्वारा संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत की उन्नति और शांति के लिए इस यज्ञ का आयोजन किया जाता हैं। इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर शनि बाबा का आशीष ग्रहण करते हुए पुण्य के भागी बनने के लिए सभी भक्त सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज पुरिया, नंदकिशोर ठाकुर, सौरव अग्रवाल, अरविंद मिश्रा, अरूण गोयल, धर्मेन्द्र शर्मा, विष्णु सोनकर, राजू सोनकर, अंकित गर्ग, अशोक शर्मा और ज्ञानी शर्मा आदि लगे हुए हैं।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...