शौर्य जागरण रथ का भरपूर किया जायेगा स्वागत

कोडरमा: विश्व हिंदू परिषद की बैठक झुमरी तिलैया के शिव वाटिका में समाज के प्रत्येक वर्ग के गण्मान्य एवं प्रतिष्ठित लोगों के साथ जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जबकि संचालन जिला सह मंत्री संजय तर्वे ने किया !बैठक का मुख्य उद्देश्य शौर्य संचालन रथ की स्वागत पूरे समाज और धार्मिक संगठन के गण मान्य विशिष्ट एवं उत्साहित कार्यकर्ताओं के साथ था। बैठक वविश्व हिन्दू परिषद के पद्धति के अनुसार प्रारंभ हुआ।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सामाजिक समरसता सह प्रमुख मनोज चंद्रवंशी ने शौर्य जागरण रथ एवं रांची में हो रहे विशाल धर्म सभा पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहां की 1 अक्टूबर को कोडरमा जिला में प्रवेश कर रहे सौर जागरण रथ का स्वागत सभी समाज और धार्मिक संगठन के लोग धूमधाम से कर कर उस रथ के साथ भ्रमण करें। साथ ही साथ 8 अक्टूबर को रांची में हो रहे विशाल धर्म सभा में भी अपनी सहभागिता निभाकर अपने हिंदुत्व का परिचय दें। अपने संबोधन में प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख सह शौर्य जागरण रथ के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह ने कहा कि शौर्य जागरण रथ दिनांक 1 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे चंदवारा आएगी, तत्पश्चात 10:00 झुमरी तिलैया के सुभाष चौक के पास रथ की आरती वह पूजन करते हुए पैदल जवाहर टॉकीज, थाना, रेलवे स्टेशन, झंडा चौक होते हुए काली मंदिर के पास काली मंदिर महिला समिति के द्वारा भव्य महा आरती करते हुए महाराणा प्रताप चौक लगभग 2:00 बजे पहुंच कर गायत्री मंदिर होते हुए होते हुए शिव वाटिका पहुंचेगी। भोजन और विश्राम के बाद 2:30 बजे कोडरमा के लिए प्रस्थान करेगी।

तत्पश्चात डोमचांच ,नवलशाही, बरियारडीह होते हुए रथ को गिरिडीह जिला को सौंप दी जाएगी। बैठक मे माहुरी समाज से मुन्ना भदानी , तैलिक साहू समाज से मनोज साव ,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से विनय कुमार बेलू और गौतम कर्ण ,मोदी समाज से सूर्य देव मोदी, ओम संकीर्तन मंडल से डॉ बी एन पी बरनवाल, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा से अनूप जोशी, सिंदुरिया समाज से शीतल लाल, बंग समाज से संजय बनर्जी, काली मंदिर महिला समिति से सरोजनी देवी ने प्रतिनिधित्व किया। सभी उपयुक्त समाज और धार्मिक संगठन के लोगों ने बढ़ चढ़कर रथ की स्वागत करने का निर्णय लिया। बैठक में मुख्य रूप से विभाग गौ रक्षा प्रमुख अजय कुमार वर्मा, जिला संरक्षक दीनानाथ पांडे, सत्येंद्र सिन्हा ,राकेश राजपूत ,विजय पांडे ,आशुतोष भदानी, सुनीता सिंह ,अरविंद एकघड़ा, ज्योतिष कुमार, राम जी वर्मा, भूपेंद्र सिंह , रणधीश कर्ण ,शंकर प्रसाद ,सुभाष कुमार गुप्ता, लाल बहादुर चौधरी, मुरली मोदी, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, आर के बसंत,अजीत कुमार साहू आदि उपस्थित थे।

Related posts