श्री रामलीला महोत्सव में दूसरे दिन विश्वामित्र मुनि आगमन, ताड़का मारिच सुबाहु वध की प्रस्तुति

Md Mumtaz

खलारी: श्रीजानकी रमण मंदिर खलारी के परिसर में सात दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव दुसरे दिन विश्वामित्र मुनि आगमन, ताड़का मारिच सुबाहु वध का सुन्दर प्रस्तुति प्रयागराज से आये धर्म प्रचारक रामलीला मण्डल के कलाकारों ने दी। शाम से शुरू हुई रामलीला कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु महिला-पुरूषों ने पुरे भक्तिभाव से देखकर आनन्द लिया। मौके पर रामलीला के संचालक लवलेश कुमार ने बताया कि गुरूवार को अयोध्या नगरी में विस्वामित्र मुनि का आगमन के साथ ही अयोध्या नरेश दशरथ के महल में आगमन हुआ। साथ ही विश्वामित्र ने अपनी यज्ञ की रक्षा करने के लिये महाराज दशरथ से राम व लक्ष्मण को मांग कर ले गये। राम-लक्ष्मण को ले जाने के क्रम में रास्ते में ताड़क जैसे निशाचरी का वध हुआ। उसके बाद मारिच व सुबाहु राक्षस का वध का मंचन किया गया। रामलीला के सफल मंचन में प्रयागराज के लवलेश कुमार, मुकेश कुमार, राम प्रकाश चौरसिया, नितेश शर्मा, रामजी चौरसिया, पप्पू चौरसिया, राघव प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा है। लवलेश कुमार ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से उक्त श्री रामलीला महोत्सव में भाग लेकर सफल बनाने का अपील किया है।

Related posts