टंडवा: ग्राम खधैया के विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में श्री श्री 1008 महायज्ञ एवं विश्वकर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए खधैया गांव में बैठक हुई ।जिसकी अध्यक्षता बंशीधर पंडित ने किया।
बैठक में कमेटी का भी गठन किया गया.
जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष रामदेव राणा, उपाध्यक्ष देवनाथ महतो, बंसी राणा, सचिव मुकेश राणा, उपसचिव नागेश्वर प्रजापति, कोषाध्यक्ष हरेंद्र राणा, उपकोषाध्यक्ष सुखदेव राणा, प्रेम राणा कार्यकारिणी राजेश महतो, साहेब महतो, रामसेवक महतो, सुशील महतो, राम लखन महतो, सुरेंद्र राणा, जितेंद्र राणा और रंजीत राणा, राकेश महतो, डलेश्वर महतो, पूजा संचालक प्रभु राणा ,महेंद्र राणा , महेश राणा ,सुरेश राणा, लखन राणा,पंडाल प्रभारी( लाइट साउंड) – विजय राणा, हरिभजन राणा जगन महतो, जवाहर महतो, भंडारा प्रभारी,भीम राणा, चितामन राणा, भिखूं राणा, दुखन राणा, महावीर राणा, तथा संरक्षक मंडली में कृष्ण प्रसाद ,परमेश्वर महतो ,रामजतन ठाकुर, बोधन राणा, केसर महतो, नरेश महतो, रामचंद्र राणा , उत्तम सिन्हा बनाये गये ।