टंडवा(चतरा): प्रखंड क्षेत्र के गाड़ीलौंग में स्थापित सतबहिनी माता स्थान का सुंदरीकरण समाजसेवी मीनू कुमार गुप्ता ने नीजि खर्च कर गाडीलौग पंचायत में चर्चा में है। मीनू गुप्ता सपरिवार समेत पंचायत के ग्रामीणों ने सतबहनी माता स्थान में धूम-धाम के साथ भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर पंचायत वासियों के लिए खुशियां मांगी।
समाजसेवी मीनू गुप्ता ने सपरिवार सतबहनी मईया की पूजा
