पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए डीएलसी का किया गठन

 

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया। डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर मंगलवार समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए चर्चा करते हुए योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, निदेशक एनईपी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी भी शामिल हुए। वहीं डीसी की अध्यक्षता में गठित कमिटी में सासंद, जमशेदपुर विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे तथा सदस्य के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, जिला परिषद उपाध्यक्ष, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर डिस्कॉम एवं लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सदस्य के रूप में शामिल भी किए गए हैं। यह एक सोलर रूफ टॉप योजना है जिसे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के नाम से भी जाना जाता है। जिसके तहत लाभुक को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी तथा अधिशेष ऊर्जा की बिक्री कर आय सृजन कर सकेंगे। इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा, जिन्होने पूर्व में सोलर रूफ टॉप पैनल सब्सिडी का लाभ नहीं उठाया हो।

 

उद्देश्य :-

– घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना

– डिस्कॉम को अधिशेष ऊर्जा बेचकर आय सृजन

– नवीकरणीय ऊर्जा का बढ़ता उपयोग

– कार्बन उत्सर्जन में कमी

 

आवश्यक दस्तावेज :-

पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, छत के स्वामित्व का प्रमाण पत्र, बिजली बिल की कॉपी, बैंक विवरण (रद्द चेक/पास बुक)

 

गौरतलब है कि ग्राहक बिना किसी जमानत के ऋण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जैसे :-

 

– ब्याज दर 7 प्रतिशत (रेपो दर से 0.5 प्रतिशत अधिक)

– ऋण राशि : लागत का 90 प्रतिशत

– ऋण राशि की भरपाई के लिए सब्सिडी का उपयोग किया जा सकता है।

– शेष राशि का भुगतान दस वर्षों में मासिक किस्तों में किया जा सकता है।

– ऋण के लिए आवेदन करने का पोर्टल जन समर्थ URL: https://www.jansamarth.in/home है।

 

 

विवरणी एवं सब्सिडी की जानकारी निम्नवत है :-

औसत बिजली खपत/ सोलर रूफटॉप योजना की क्षमता/ सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी

 

1. 0-150/1-2 केवी/30 से 60000 रूपए

 

2.150-300/2-3 केवी/ 60 से 78000 रूपए

 

3. 300 से ज्यादा/ 3 कवी से ज्यादा/ 78000 रूपए

Related posts