अतिरिक्त एंगल, पटरा एवं बिना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के वाहनों को जब्त कर एंगल, पटरा कटवाने एवं एम.वी. एक्ट के तहत् कार्रवाई के दिए निर्देश
पाकुड़: पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ की अध्यक्षता में शनिवार को मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व माह में किये गए कार्यो की समीक्षा के उपरांत सभी थाना/ओपी प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। हाल ही में धनबाद जेल में घटित गोली कांड के मद्देनजर एसडीपीओ/डीएसपी एवं थाना प्रभारी, नगर को जेल/न्यायालय परिसर की सुरक्षा का नियमित जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। लंबित कांडो की समीक्षोपरांत कांडो का त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया। लूट, डकैती, चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करने एवं उक्त कांडो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। कोयला, बालु, पत्थर के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध कारवाई करने, ट्रैक्टर इत्यादि वाहनों में अतिरिक्त एंगल, पटरा एवं बिना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के वाहनों को जब्त कर एंगल, पटरा कटवाने एवं एम.वी. एक्ट के तहत् कारवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। माननीय न्यायालय, पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत महत्वपूर्ण आदेशो से सभी को अवगत कराते हुए अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया।लंबित वारंट BW/NBW/DW/PW का निस्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। परिवाद पत्र, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन का निष्पादन निर्धारित समय में करने हेतु निर्देश दिया गया। QR petroling, बिट पैट्रोलिंग को भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी हेतु सभी आवश्यक विवरणी संधारण करने के साथ साथ प्लान तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।