जमशेदपुर : पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत द्वारा गुरुवार शहरी क्षेत्र के विभिन्न थानांतर्गत आर्म्स व एनडीपीएस एक्ट, हत्या, रंगदारी, फिरौती, डकैती, लूट, सेंधमारी (गृह भेदन), छिनतई, वाहन चोरी समेत विभिन्न चोरी अपराध शीर्ष में आरोप पत्रित अपराधियों के आपराधिक भौतिक सत्यापन के लिए गठित विशेष टीम के साथ एक बैठक की। जिसमें अब तक सत्यापित कुल 1298 अपराधियों के अपराधिक भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। साथ ही नियमानुकूल निगरानी के अधीन रखने के लिए अपराधिवार डोजियर, निगरानी व सीसीए प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया। इसी तरह अपराधिक भौतिक सत्यापन के लिए शेष बचे हुए अपराधियों का एक सप्ताह के अंदर सत्यापन करने का निर्देश भी दिया गया। वहीं विगत एक माह में शहर के विभिन्न थानों में कुल 279 लोगों के नाम की प्रविष्टि गुंडा बही में की गई है। इसकी समीक्षा करते हुए विभिन्न श्रेणियां में गुंडा बही में प्रविष्टि और प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया। जबकि हाल ही के दिनों में जेल से छूटे हुए अपराधियों के अपराधिक सत्यापन के साथ साथ उनपर निगरानी रखने के लिए निर्देश भी दिया गया। साथ ही साथ सत्यापन की इस प्रक्रिया का अपराध नियंत्रण एवं निवारण, प्रतिवेदित कांडों के यथाशीघ्र उद्भेदन और अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए उपयोग करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...