जमशेदपुर : एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग द्वारा बुधवार घाटशिला थाना अंतर्गत मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए थाने में पदस्थापित जवानों एवं अधिकारियों के साथ वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी ने लोगों से अपील भी की है कि वे आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करें। साथ ही स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव में अपनी सहभागिता भी सुनिश्चित करें।
एसपी ग्रामीण ने वॉकथॉन कर लोगों से की मतदान की अपील
