जमशेदपुर : नए साल के मद्देनजर शहर में सुरक्षा की तैयारी कर ली गई है। इसको लेकर शुक्रवार से आगामी पांच दिनों तक जिला पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। इन दौरान सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में अलग-अलग समय पर एंटी क्राइम चेकिंग, एंटी ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग, पैदल गश्त, अड्डेबाजी के लिए छापेमारी के साथ साथ रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक विशेष गश्त अभियान चलाने का आदेश भी दिया गया है। वहीं जानकारी देते हुए एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि यह पांच दिनों का विशेष अभियान है और जिसकी तैयारी की जा चुकी है। इसमें 153 स्थलों समेत खाली क्वार्टरों को चिन्हित किया गया है और जहां अड्डेबाजी होने की संभावना हो सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिला में फिलहाल जितने टाइगर मोबाइल के जवान मौजूद है, इनके अलावा अन्य 75 बाइक दस्ते को निगरानी के लिए तैयार किया गया है। ये सभी दस्ते शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहेंगे। इसी तरह जिले में 200 अतिरिक्त बल की तैनाती भी की जाएगी। जबकि जगह-जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती भी रहेगी। वहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की एक बाइक टुकड़ी भी बनाई गई है और जो सादे लिबास में क्षेत्र में गश्त करेंगी। इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सभी चेकिंग प्वाइंट पर एक-एक ब्रेथ एनालाइजर दिया गया है। जिसके माध्यम से नशे में गाड़ी चलाने वालों की जांच की जाएगी। वहीं एसपी सिटी ने परिवारों से अपील करते हुए कहा कि घरों में नाबालिगों को वाहन ना दें। साथ ही इसका विशेष ख्याल रखे कि घर के लोग नशे में वाहन ना चलाए। उन्होंने शहर वासियों से शांति पूर्ण तरीके से नया साल मनाने की अपील भी की है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...