एसएसजी इंग्लिश स्कूल में महिला दिवस पर साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

 

जमशेदपुर : श्री साकची गुजराती (एसएसजी) इंग्लिश स्कूल सभागार में शनिवार महिला दिवस के अवसर पर टाटा समूह के सीएसआर के तहत महिला साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य वंचित और अशिक्षित महिलाओं को बुनियादी शिक्षा प्रदान करना, उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना तथा डिजिटल साक्षरता और ऑनलाइन सेवाओं के उपयोग की जानकारी देना था। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या डॉ मौसमी, शिक्षक और बड़ी संख्या में महिला अभिभावक उपस्थित रहीं। इस दौरान प्रशिक्षक अंकित कुमार ने महिलाओं को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देते हुए उन्हें शिक्षा व तकनीकी ज्ञान के महत्व से अवगत कराया। इस पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी उठाया गया।

Related posts

Leave a Comment