धनबाद: सिजुआ शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया, इसके साथ ही 12वीं की कक्षाएं प्रारंभ हो गई। नए सत्र 24-26 में तीनों संकायों में नामांकन कार्य पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर प्रारंभ हो चुका है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भी डिग्री एवम सम्बद्ध महाविद्यालयों में इंटर मे नामांकन नहीं होगा।गौरतलब है कि पिछले 9 मार्च से महाविद्यालय में मूल्यांकन कार्य चल रहा था। झारखंड अधिविध परिषद द्वारा महाविद्यालय में इंटरमीडिएट कला संकाय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था जो की बुधवार 23 अप्रैल को पूर्ण हो गया।महाविद्यालय में आए परीक्षकों ने बताया कि यह केंद्र धनबाद जिले के सभी केंद्रों में सर्वश्रेष्ठ साबित हुआ है एवं झाखण्ड अधिविद परिषद रांची से यह निवेदन जरूर किया जाना चाहिए की पुनः इस महाविद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया जाए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो ने कहा कि हमने शिक्षकों को उचित व्यवस्था के साथ अनुकूल वातावरण देने की हर संभव कोशिश गई और मूल्यांकन कार्य सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।उन्होंने सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन किया, शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में बारहवीं की कक्षाओं के साथ-साथ नामांकन कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। छात्र-छात्राएं शीघ्र अति शीघ्र सीट उपलब्ध रहने तक महाविद्यालय में नामांकन करवा सकते हैं ।इस मौके डॉ अरुण कुमार महतो, प्रो मोकितउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद,प्रो समीर कुमार महतो, प्रो अविनाश कुमार,प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राखोहारी महतो, प्रो राजू महतो, प्रो मनोज कुमार महतो,प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो,प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद , प्रो पंचानन सिंह चौधरी , प्रो शेखर महतो, प्रो चमन महतो , प्रो राजकुमारी, मोहित कुमार महतो ,जितेंद्र महतो , तेंदुलकर भट्ट,चक्रधर महतो, अभिमन्यु महतो, मोहित महतो,फुल मनी देवी, लालू महतो, राहुल कुमार , इंदु कुमारी, नेहा कुमारी, भुनेश्वर महतो, शांति देवी ,लाजवंती देवी, शंकर महतो, प्रदीप महतो, पंकज महतो आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...