जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल द्वारा एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में पटमदा थाना अंतर्गत सुदूरवर्ती तिलाटांड गांव में शनिवार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन कर फुटबॉल खिलाड़ियों को खेल सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही विद्यार्थियों के बीच पठन-पाठन की सामग्री का वितरण भी किया गया। इस दौरान ग्रामवासियों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदाता प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। वहीं ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन भी किया। मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
एसएसपी ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल और पठन पाठन सामग्री का किया वितरण
